NEWSPR डेस्क। पटना में कुछ दिन पहले टेक्निकल इंजीनियर की पत्नी और बच्चे को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया। जिसकी रिपोर्ट चार दिन बाद थाना में दर्ज हुई। जानकारी के मुताबिक जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर से महिला और उनके चार साल के बच्चे को अपराधियों ने दिनदहाड़े उठा लिया था। जिसके बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा पांच लाख के फिरौती की मांग की गई।
वहीं इस मामले को लेकर जब पीड़ित परिवार पुलिस के पास मदद के लिए गए। तो थाना ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। महिला जक्कनपुर में श्रृंगार दुकान की संचालक है। वहीं पुलिस के रवैये से उदास होकर परिवार ने इस घटना की जानकारी स्पीड पोस्ट कर डीजीपी से लेकर एसएसपी को दी। जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें फटकार लगाई। वहीं एसएसपी की डांट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और हरकत में आई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही। महिला और बच्चे की अभी तक कोई खबर नहीं है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट