पटना: राजधानी पटना में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई शर्मनाक घटना को लेकर पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुट गई है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र में यात्रा के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़खानी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पकड़े गए युवकों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के अन्य साथियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद से राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।