गयाजी में संदिग्ध अवस्था में झाड़ी में फेंका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

Jyoti Sinha

गयाजी में ओझा गुनी के नाम पर घर पर महिला को बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने और फिर हत्या कर देने का मामला सामने आया है महिला का शव देर रात गांव के ही झाड़ी से अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है, फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

आशंका जाहिर की जाती है कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर गला दबाकर हत्या कर दिया है, दुष्कर्म और हत्या का गांव के ही संजय चौधरी पर लगा है। फिलहाल संजय चौधरी फरार है।बता दे की बेटी देर रात आती थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला बीमार थी और वे संजय चौधरी के यहां ओझा गुनी ठीक करने की बात कह कर महिला को बुलाया गया था जब महिला रात में गई तो उसके साथ संजय चौधरी के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया और फिर उसे गला दबाकर हत्या कर दी और घर से दूर एक झाड़ी में शव को फेंक दिया फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि महिला के साथ दुष्कर्म की गई है या नहीं, फिलहाल अभी तक महिला के परिजनों के द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

Share This Article