बाढ़ की पानी में तैरता मिला युवती का शव, जांच में जूटी पुलिस

Sanjeev Shrivastava

मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के बांकी पंचायत के फटकी कनडोव बधार में बाढ़ की पानी में एक युवती का तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, एसआई सूरज कुमार, एसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, एएसआई सुधीर कुमार महतो पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर पानी से शव को बाहर निकाला।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के पेट से एक नवजात का भी शव पाया गया है। शव को कब्जे में लेकर फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। वहीं स्थानीय स्तर पर फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शव की हालत देखने से प्रतीत होता है कि शव एक सप्ताह पहले का है। शव बाढ़ की पानी में कहीं से बहकर आया या किसी ने इधर लाकर फेंक दिया है इसको लेकर फिलहाल पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट

Share This Article