महिला की मकई के खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका

Patna Desk

भागलपुर जिला के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के निकट मकई के खेत में एक महिला की लाश मिली है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय ऋषि देव की पत्नी फगिया देवी के रूप में हुई है इधर, सूचना मिलते ही झंडापुर थाना अध्यक्ष विश्व बंधु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वही एफ. एस. एल. टीम भी घटनास्थल पर पहुचकर साक्ष्य संकलन किया और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार एवं एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

बताया गया कि महिला एक दिन पहले सोमवार को घर से लापता हो गई थी इस संदर्भ में उसके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन भी की गई लेकिन मृतका की दूसरे दिन मकई के खेत में अर्धनग्न अवस्था में शव मिला परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया वहीं मृतिका के गले पर निशान था पुलिस की माने तो घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है इधर महिला की मौत के बारे में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नवगछिया पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रेरणा कुमार ने बताया कि एक विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य माध्यम से अनुसंधान की जा रही है जल्द ही कांड का उद्वेदन कर लिया जाएगा.

Share This Article