NEWSPR डेस्क। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान दर्जनों महिला कार्यकार्यता भी शामिल थीं. मशाल जुलूस शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए खान चौक पहुंचा. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना शर्त पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की गई.
जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है, लेकिन यहां की अंधी, बहरी और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली डबल इंजन की सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच के औषधि विभाग में एडमिट पप्पू यादव की ब्लड शुगर काफी बढ़ा हुआ है. किडनी में स्टोन है, लीवर में इंफेक्शन है और एक पैर में सूजन है, लेकिन सरकार को किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ रहा है.
मुन्ना खान ने बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार एंबुलेंस छुपाकर रखने वाले सांसद का समर्थन करती है. जबकि पप्पू यादव सरकार का ही काम कर रहे थे और भ्रष्टाचारियों का भंडाफोड़ रहे थे. अगर वास्तव में नीतीश कुमार 15 साल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़े हैं तो पप्पू यादव ने जब भ्रष्टाचारियों को पकड़ा तो उसके साथ खड़े क्यों नहीं हुए. इससे साफ पता चलता है कि उनके कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो, जाप उग्र आंदोलन करेगी.