पटना: ब्लेड से लोगों के जेब पर हाथ साफ करने वाली हसीना गिरफ्तार, पॉकेटमारी करते रंगे हाथ लोगों ने दबोच किया पुलिस के हवाले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में होली को लेकर बाजार रौनक है। कई लोग होली की खरीदारी में जुटे हैं। ऐसे में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर एक महिला पॉकेटमार ब्लेड से लोगो के जेब पर हाथ साफ कर रही थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट में जहां खरीदारी करने आये लोगो के पर्स ब्लेड से काटने के क्रम में एक 19 वर्षीय युवती को रंगे हाथ स्थानीय लोगो ने धर दबोचा है। जिसके बाद पुलिस को सुचना देकर उसे थाना ले जाया गया। गिरफ्तार युवती के पास से पुलिस ने 4100 रुपये कैश और धारदार ब्लेड बरामद किया है।

पुलिस की पूछताछ में पकड़ में आई 19 वर्षीय मुस्कान उर्फ साजिया ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वो सुल्तानगंज थानां क्षेत्र के मोहसिन गली की रहने वाली है और रोजाना की तरह भीड़ में लोगो के पर्स काटने के चक्कर मे पकड़ी गई है। पुलिस ने जब मुस्कान के बताए पते पर तलासी ली तो उसके घर से 21 हजार 241 रुपये कैश ,41 पीस सोने के जेवरात ,23 पीस चांदी के जेवरात सहित एक vivo कंपनी का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस की मानें तो बरामद ये सभी मुस्कान द्वारा पॉकेटमारी और जेब कतर कर इकठ्ठा किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार मुस्कान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article