महिलाओं का हंगामा, बूथ संख्या 133 पर महिलाओं का भाजपा पर आरोप, वोट डालने का दे रहे है प्रेशर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बीजेपी प्रचारकों की ओर से मोहल्ले में घुसकर वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शहर के स्वराजपुरी रोड मोहल्ला स्थित बूथ संख्या 133 पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय महिलाओं का कहना था कि कुछ बीजेपी की महिला प्रचारक उनके मोहल्ले में घुस आईं और बीजेपी को वोट देने के लिए दबाव बनाने लगीं।

स्थानीय महिला शीबा परवीन ने कहा कि वोट देने का अधिकार हमारा स्वयं का है। ऐसे में बीजेपी के लोगों के द्वारा मारूफगंज मोहल्ले में आकर लोगों को जबरन बीजेपी को वोट देने के लिए कहा जा रहा है। यह कहीं से भी ठीक नहीं है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से मामले की जांच करने की बात कही।

वहीं मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना के एसआई सीएम मिश्रा ने आक्रोशित महिलाओं को शांत कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बूथ पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं करने दी जाएगी। जो शिकायत मिल रही है, उसे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। कुल 1066 प्रत्याशी 71 विधानसभा सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Share This Article