NEWSPR DESK PATNA- महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत का सामना चीन से होगा। मुकाबला बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। मंगलवार को टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को रोमांचक मुकाबले में पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय हॉकी टीम महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में विजयी रथ पर सवार है, और टीम इंडिया ट्रॉफी पर कब्ब्जा जमाने के लिए पूरी कोशिश करेगी। टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मुकाबले में मलेशिया को 4-0 से हराया था। इसके बाद टीम ने दूसरे मुकाबले में कोरिया को 3-2 से, तीसरे मुकाबले में मलेशिया को 13-0 से, चौथे मुकाबले में चीन को 3-0 से हराया था।
इसी तरह भारत ने क्वार्टर फाइनल में जापान को 3-0 से और सेमीफाइनल में भी जापान को 2-0 से शिकस्त दी थी। वहीं चीन ने अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड को 15-0 से, दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 5-0 से, तीसरे मुकाबले में जापान को 2-1 से हराया था। वहीं, भारतीय टीम से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में चीन ने कोरिया को 2-0 से और सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।