NEWSPR DESK- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अर्ण मार्ग में आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी गौरव यात्रा का शुभारंभ किया.बता दे कि इसके पश्चात ट्रॉफी गौरव यात्रा के बस में साथ जाने वाली एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल की बच्चियों को मुख्यमंत्री ने ट्रॉफी सोपा मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री,खेल मंत्री एवं उपस्थित वरिय पदाधिकारी को एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल की बच्चियों ने हॉकी स्टीक भेज कर उनका अभिनंदन किया.
वही बता दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हॉकी गौरव यात्रा के लिए तैयार की नई बस का मुआयना किया इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने इसे हरी झंडी दिखाकर विदा कर यात्रा का शुभारंभ किया. जानकारी हो कि बिहार में पहली बार 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 के संदर्भ में ट्रॉफी गौरव यात्रा 14 अक्टूबर से 10 नवंबर तक निकल जा रही है जो हरियाणा पंजाब उड़ीसा और झारखंड राज्यों के अलावा बिहार के सभी 38 जिलों से होकर गुजरेगी.