News PR Live
आवाज जनता की

अप्रैल से शुरू होगा कार्य, अशोक राजपथ में डबल डेकर एलिवेटेड सड़क बनाने का आदेश, जाम से मिलेगी मुक्ति

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। अशोक राजपथ में डबल डेकर एलिवेटेड सड़क बनाने का कार्य अप्रैल से शुरू होगा। पुल निर्माण ने तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। 2200 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क के निर्माण टेंडर की प्रक्रिया शुरू हाे गई है। इस पर 422 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले चरण में मार्च से यूटिलिटी की शिफ्टिंग शुरू होगी। इसके बाद निर्माण कार्य के लिए चयनित एजेंसी को कार्य शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक कम जगह होने के कारण डबल डेकर एलिवेटेड सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके निर्माण के बाद अशोक राजपथ इलाके में जाम से निजात मिलेगी। इधर, डीएम चंद्रशेखर सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य में आने वाली बाधा को तत्काल दूर कराने का निर्देश दिया है। ताकि, ससमय निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। यह पटना का पहला डबल डेकर सड़क होगा।

आशोक राजपथ में डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड होगा। इससे लोकल मार्केटिंग करने और नजदीक के कार्यालयों में पहुंचने वाले लोग जाएंगे। गांधी मैदान स्थित करगिल चौक के उत्तर ऑटो स्टैंड से डबल डेकर एलिवेटेड सड़क की शुरुआत होगी। गांधी मैदान से पीएमसीएच, पटना विवि, एनआईटी जाने वाले लोग दूसरे तल से जाएंगे। वहीं, एनआईटी मोड़ की तरफ से गांधी मैदान की ओर आने वाले लोग पहले तल से आएंगे। पहले तल वाली सड़क बीएन कॉलेज के सामने नीचे उतरेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

पीएमसीएच में मल्टी लेबल पार्किंग बनेगा। इस पार्किंग से एलिवेटेड सड़क की कनेक्टिविटी दी जाएगी। पहले तल्ले की पार्किंग में एनआईटी मोड से आने वाली गाडिय़ां पहुंचेगी। वहीं, दूसरे तल पर गांधी मैदान की ओर से जाने वाली गाडिय़ां जाएगी।

इसके एलाइनमेंट में खुदाबख्श लाइब्रेरी, उर्दू पुस्तकालय, पटना विवि, पीएमसीएच, उर्दू एकेडमी, बिहार यंग मेंस संस्थान की जमीन जा रही है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने अपर समाहर्ता राजस्व को संबंधित सरकारी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कराने का निर्देश दिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.