जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जमालपुर रेल स्टेशन के पास रेल चक्का जाम किया इस सिलसिले में कामाख्या से लोकमान्य तिलक जाने वाली 1564 कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और जमालपुर से खगड़िया मानसी जाने वाली डेमू ट्रेन को 9:30 बजे से रोके रखा । वहीं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी लगातार रेलवे ट्रैक खाली करने का अनुरोध अनुनय विनय कर रहे थे परंतु प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर जमे हुए थे । काफी मशक्कत के बाद आरपीएफ अधिकारियों के प्रयास से एक घंटे के बाद जाम से हटे आंदोलनकारी ।
जानकारी के अनुसार जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता पिछले 15 वर्षों से जमालपुर में रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं । मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि मोर्चा की मांग को लेकर रेलवे संजीदा नहीं है और मोर्चा की मांग के बावजूद यहां रेल के बढ़िया अधिकारी आते हैं और मोर्चा के सदस्य से मिले बगैर वापस चले जाते हैं जिसके कारण मोर्चा के कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है यहां रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं में राजनीतिक भेदभाव और क्षेत्रीयता बाद के कारण जमालपुर जैसी रेल नगरी को विकास की दौड़ से बिल्कुल अलग रखा गया है जो यहां के लोगों के साथ नाइंसाफी है । इसी को ले आज पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत मोर्चा ने जमालपुर स्टेशन के पास रेल चक्का जाम कर दिया ।