भागलपुर में मनाया गया विश्व डॉल्फिन दिवस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एशिया के एकमात्र गांगेय डॉल्फिन अभ्यारण्य भागलपुर में है. जिले के सुलतानगंज जहांगीरा से बट्टेश्वर स्थान का 60 किलोमीटर जल मार्ग में डॉल्फिन पाये जाते हैं. आमलोग सूर्य के उदय व अस्त के समय गंगा में अटखेली करती डॉल्फिन का दीदार कर सकते हैं. इस जीव को बचाने के लेकर आज विश्व गांगेय डॉल्फिन दिवस मनाया गया . जिसमे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने ऑनलाइन भागेदारी लिया।

भागलपुर वन प्रमंडल अधिकारी भरत चिंता पल्ली ने बताया की विश्व के एकमात्र गांगेय डॉल्फिन अभ्यारण्य भागलपुर में है। यही कारण हैं की हम लोगो ने यहां आज गांगेय डॉल्फिन दिवस मनाए हैं. हमारे साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे जुड़े. उन्होने डॉल्फिन सुरक्षा पर विशेष बल दिया ।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article