इमोजी के बिना अधूरी है फोन से लेकर सोशल मीडिया तक की लाइफ, कुछ ऐसा रहा है इतिहास

Patna Desk

NEWSPR / DESK : शब्द कम पड़ जाने के बाद ” इमोजी ” आपकी बातों को आसानी से समझा देती है l दुनियाभर में आज यानि 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस World Emoji Day मनाया जा रहा है। 2014 से इसकी शुरूआत हुई सोशल मीडिया तथा इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साथ ही इसका उपयोग भी तेजी से होता चला गया। वैसे विश्व इमोजी दिवस की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के जेरेमी बर्ज ने की थी। आज इमोजी आपके चैट से लेकर, व्हाट्सऐप स्टेट्स, मैसेज, ट्वीट और फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स का जरूरी हिस्सा बन चुकी है।

आज बन चुका है लाइफ का अहम हिस्सा
इमोजी एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप अपनी भावनाओं का इजहार सेकेंड्स के अंदर कर सकते हैं। । ‘इमोजी’ जपानी भाषा के शब्द इ (पिक्चर) और मोजी (पात्र) से मिलकर बना है। एक सर्वे में यह बात सामने निकलकर आई थी कि भारत में लोग सबसे अधिक खुशी के आंसू और ‘ब्लोइंग अ किस’ इमोजी का उपयोग करते हैं। जिस इस्माइली फेस का आज सबसे अधिक इस्तेमाल होता है उसे अमेरिका के हार्वी रोस बॉल ने बनाया था। धीरे-धीरे यह इतना लोकप्रिय हो गया कि आज हर प्लेफॉर्म्स पर उपलब्ध है l

मोबाइल से लेकर दुनिया भर में फैला

कहते हैं कि जापान में इमोजी की शुरूआत सबसे पहले 90 के दशक में हुई थी तब जापानी मोबाइल फोन पर इमोजी दिखाई दिए थे और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फैल गया। 2010 के बाद इमोजी का इस्तेमाल तेजी से होता गया और अब उनका उपयोग वेबसाइट और एप्स में किया जाने लगा l

Share This Article