विश्व धरोहर दिवस आज, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने की धरोहरों को सहेजकर रखने की अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दुनिया की चुनिंदा धरोहरों के स्वर्णिम इतिहास और निर्माण को बचाए रखने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। यह हर साल 18 अप्रैल को मनाया जाता है। वहीं इस अवसर पर  जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने अपने सांस्कृतिक धरोहर और प्राचीन संस्कृति की स्मृती को सहेजकर रखने के लिए अपील की है। बता दें कि यह दिन समृद्ध विरासत के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है, ताकि लोग अपनी संस्कृति और परंपरा को करीब से समझ सकें।

विश्व धरोहर दिवस हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है। इसी थीम पर निर्धारित अलग-अलग अभियान चलाए जाते है। इस साल का थीम ‘हेरिटेज एंड क्लाइमेट’ रखा गया है। एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने स्टॉकहोम में आयोजित होने वाले एक इंटरनेशनल समिट में दुनिया भर की मशहूर इमारतों और स्थलों की सुरक्षा का प्रस्ताव पेश किया था। इसे पारित किए जाने के बाद यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर की स्थापना की गई। तब 18 अप्रैल को विश्व स्मारक दिवस मनाया जाता था। शुरुआती दिनों में सिर्फ 12 स्थलों को इस लिस्ट में शुमार किया गया था। इसके बाद 1982 में ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट्स’ ने इसे विश्व धरोहर दिवस का नाम दिया। 1983 में यूनेस्कों ने इसका ऐलान कर दिया।

Share This Article