पटना में बना दुनिया का सबसे बड़ा फेस मास्क, जाने कितनो दिनों में बनकर हुआ तैयार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना काल में हो रहे बिहार चुनाव के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने विश्व का सबसे बड़ा मास्क बनाया है. मतदाताओं को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए 850 वर्ग फुट का मास्क बनाया गया है. बताया जाता है कि सौ से अधिक लोगों ने 15 दिनों की मेहनत के मास्क को तैयार किया.

यह मास्क श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के मुख्य द्वार पर लगाया गया है. इसमें 1900 वर्ग फुट सूती कपड़े का प्रयोग किया गया है. स्वीप कोषांग द्वारा बनाया गया यह मास्क गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज जेद्दाह सऊदी अरेबिया में अबीर अल खलीज ट्रेडिंग कंपनी द्वारा बनाये गये 776 वर्ग फुट फेस मास्क से बड़ा है.

इसके साथ ही जेंथी ग्रीस में बने 778 वर्गफुट फेस मास्क से भी काफी बड़ा है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मतदाताओं को निर्भय हो कर अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए विशाल मास्क का निर्माण करवाया गया है.

Share This Article