मोतिहारी में धूमधाम से शुरू हुई मां भगवती की पूजा अर्चना, पर्व को लेकर बाज़ारो में उमड़ी भारी भीड़ पूजा पंडालों में मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में आज से शक्ति की देवी यानी मां दुर्गा की पूजा बड़े ही हर्सोल्लास से शुरू हो गयी है। करीब दो साल तक कोरोना के कहर से पूजा पंडालों में सन्नाटा था लेकिन इस बार फिर से पूजा पंडालों में रौनक लौट आयी है ।भक्त श्रद्धालु बड़े ही भक्ति भाव से मां दुर्गा की पूजा अर्चना में लग गए हैं ।पूजा शुरू होने से पहले काफी दिनों बाद बाज़ारो में रौनक दिखलाई दे रही है ।सैकड़ो हज़ारो की संख्या में भक्त श्रद्धालु मां भगवती की पूजा अर्चना को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं जिसको लेकर बाज़ारो में जाम सा नाज़ारा दिख रहा है ।भक्त मां की रचना के लिए बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा सामग्रियों की खरीददारी कर रहे हैं ।

बाज़ारो में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है ।लोग अपने अपने सामानों की खरीददारी के लिए सुबह से ही बाज़ारो में घूम रहे हैं और खरीददारी कर रहव है। सबसे ज्यादा भीड़ फलों व पूजा सामग्रियों की दुकानों में दिख रही है । वही अगर पूजा पंडालों की बात की जाय तो करीब दो सालों बाद इस बार भक्त पंडालों में मां दुर्गा के बिभिन्न स्वरूपो का दर्शन कर सकेंगे ।पूजा पंडालों के कारीगर दिन रात एक कर पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे है वही मूर्तिकार मां की प्रतिमा को सजाने सवारने में लगे है । लोगो मे इस बार पूजा के प्रति एक खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इस बार ज्यादातर लोग मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article