वाह रे PMCH, 9 साल की बच्ची की 5 दिन बाद मिली जांच रिपोर्ट, न निगेटिव लिखा और न ही पॉजिटिव, परिजन हुए परेशान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- PMCH की लैब की एक जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आई है। पांच दिन बाद दी गई रिपोर्ट में रिजल्ट की जगह पर खाली छोड़ दिया गया है। वहां न तो पॉजिटिव लिखा गया है और न ही निगेटिव। ऐसे में परिवार वाले असमंजस में है कि इसे क्या मानें।

दरअसल, नौ वर्षीय बच्ची ने 16 अप्रैल को पीएमसीएच में कोविड जांच के लिए सैंपल दिया था। इसकी रिपोर्ट अब आई है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में न पॉजिटिव लिखा है और न ही निगेटिव। लोगों का कहना है कि ऐसे में संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है। नौ साल की बच्ची को तेज बुखार के बाद डॉक्टर ने कोविड जांच के लिए लिखा था।

इस संबंध में पीएमसीएच प्रशासन की तरफ से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इनका कहना है कि डॉक्टरों और लैब टेक्नीशियनों के संक्रमित दिखने का असर जांच रिपोर्ट पर भी दिखने लगा है।

Share This Article