अजय सिंह, सुपौल
सुपौल: अमूमन बरसात के समय सड़कों पर पानी, गलियों में पानी, नाला का जाम होना जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। कहीं कहीं बरसाती पानी कुछ घंटे में ही निकल जाती है तो कहीं कहीं कई दिन लग जाते है लेकिन जहां पानी निकासी का रास्ता ही अवरुद्ध रहता है तो वहां काफी दिन तक गलियों, मुहल्ले में बरसाती पानी का जमाव हो जाता है। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं।
कुछ ऐसे ही समस्याओं से घिरा झखराही वार्ड नं-26 का मुहल्ला है, जहां विकास के नाम पर बडी रेल लाइन प्लेटफार्म बनने से नाला संकीर्ण हो गया। स्थिति ये है कि नाला द्वारा निकासी पानी ओवरफ्लो होकर मुहल्ले के घरों में फैल रहा है, जिससे मुहल्ले की स्थिति पिछले एक सप्ताह से नारकीय बनी हुई है और आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था।
इस बाबत बुधवार को नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा नाला का सफाई किया गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि नाले की सफाई से कुछ नहीं होगा, जबतक नाले के पानी का बाहर निकासी न हों। दरसअल नाला के दक्षिणी सीमा पर वीणा सड़क है और सड़क में लगे कलवट से पानी का सही नहीं हो रहा है। जिससे ये परेशानी बनी हुई हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बतलाया कि हमलोग पानी निकासी में लगे है, जल्द इस परेशानी को ठीक कर लिया जाएगा। पुलिस लाईन के पास भी पानी निकासी की समस्या को ठीक कर लिया जायेगा।