रेसलर सुशील कुमार की दिक्कतें बढ़ीं, रोहिणी कोर्ट से मिला बड़ा झटका

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस से अब तक फरार चल रहे इस पहलवान को फिर से तगड़ा झटका लगा है। सुशील कुमार एक पहलवान की हत्या के मामले में आरोपी हैं। इस मामले में नाम आने के बाद से वे फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए सुशील कुमार कोर्ट पहुंचे लेकिन रोहिणी कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी।

ऐसे में इस रेसलर को राहत मिलने के रास्ते फिलहाल बंद हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर एक लाख का इनाम रखा है। उनके दूसरे साथी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। गौरतलब है कि सुशील अब भी फरार हैं। हालांकि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुशील भागकर हरिद्वार और फिर ऋषिकेश पहुंच गए थे।

दिल्ली पुलिस ने पहले ही सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था। पुलिस के मुताबिक मारपीट मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुई थी। सुशील का नाम इस मामले में नामजद हैं। दिल्ली NCR के अलावा पड़ोसी राज्यों में सुशील की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि सुशील लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं।

Share This Article