पहलवान सुशील कुमार को जेल में चाहिए टीवी, प्रशासन को खत लिखकर कही ये बात, हत्या के मामले में तिहाड़ में हैं बंद पहलवान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने अपने सेल में टीवी की मांग की है। इस मामले में उन्होंने शुक्रवार को जेल प्रशासन को पत्र लिखा है। सुशील ने बताया कि वह देश और दुनिया में समय-समय पर होने वाले कुश्ती की खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं इसीलिए उन्हें अपने सेल में एक टीवी की जरूरत है। जानकारी के अनुसार पहलवान सुशील द्वारा टीवी की मांग किए जाने का यह मामला तिहाड़ जेल हेडक्वार्टर के अधीन पहुंच गया है। जहां इस पर विचार करके फैसला लिया जाएगा । अगर जेल प्रशासन को यह मांग उचित लगेगी तो उन्हें टीवी की सुविधा दी जाएगी ।

इससे पहले भी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने प्रोटीन डाइट की मांग की थी। हालांकि उनकी मांग को ठुकरा दिया गया था। सुशील कुमार ने हाई प्रोटीन और स्पेशल सप्लीमेंट वाला खाना दिए जाने की याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि आवश्यक वस्तुओं के अभाव में सुशील कुमार की सेहत और उनके कार्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसीलिए जेल में उनकी डाइट का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

आपको बता दें कि सुशील कुमार को पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सुशील पर आरोप है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सागर पहलवान की पिटाई की, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि बहुत समय तक सुशील पुलिस से बचकर भागते रहे थे।

Share This Article