खुद हमला करते दिखे पहलवान सुशील कुमार, तस्वीरें आई सामने

Patna Desk

Patna Desk: सागर धनखड़ हत्या मामले में ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार बुरी तरह से फंस चुके हैं. पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सुशील को गुरुवार को चंडीगढ़ और हरियाणा लेकर गई थी. क्राइम ब्रांच सागर पहलवान हत्या से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में सुशील को लेकर चंडीगढ़ और हरियाणा पहुंची थी. सुशील कुमार ने पूछताछ में क्राइम ब्रांच को वारदात में शामिल कई लोगों के नाम बताए हैं.

सुशील कुमार ने जिन लोगों के नाम बताए हैं. उनमें कई चंडीगढ़ और हरियाणा के रहने वाले हैं इसलिए सुशील को क्राइम ब्रांच चंडीगढ़, हरियाणा लेकर गई थी. फरार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. फरार आरोपियों के नाम वीरेंदर इर्ग विन्दर और रोहित उर्फ करोर है.

इससे पहले, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके दोस्तों का पहलवान सागर को लाठियों से पीटते वक्त के एक वीडियो का स्क्रीनग्रैब सामने आया है. इस तस्वीर में खून से लथपथ सागर जमीन पर लेटा दिखाई दे रहा है. गंभीर पिटाई की वजह से पहलवान की बाद में मौत हो गई थी. सुशील कुमार ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था.

सुशील कुमार को पिछले हफ्ते हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा है कि सुशील कुमार ने अपना दबदबा बनाने के लिए घटना का वीडियो अपने दोस्त से बनवाया था. इस तस्वीर में घायल पहलवान 23 वर्षीय सागर जमीन पर गिरे पड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि सुशील कुमार और तीन अन्य ने उन्हें घेर रखा है.

Share This Article