देश में कोरोना फिर दे रहा दस्तक, XE वैरिएंट से मचा हड़कंप, केंद्र ने दी सतर्क रहने की चेतावनी

Patna Desk
EDS PLS TAKE NOTE OF THIS PTI PICK OF THE DAY::: Mumbai: A BMC health worker conducts thermal screening of outstation passengers for COVID-19 testing at Dadar Railway Station in Mumbai, Wednesday, Nov. 17, 2021. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI11_17_2021_000059B)(PTI11_17_2021_000151B)

NEWSPR डेस्क। कोरोना के नए वैरिएंट XE ने भारत के 2 राज्यों गुजरात और मुंबई में दस्तक दे दी है। मुंबई में एक बार फिर से XE वैरिएंट से संक्रमित शख्स मिलने का दावा किया गया है, तो उधर गुजरात में भी एक शख्स की रिपोर्ट XE संक्रमण के लिए पॉजिटिव आई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक COVID-19 का यह नया वैरिएंट XE काफी संक्रामक है और काफी तेजी से फैलता है।

महाराष्ट्र और गुजरात में XE वैरिएंट के नए मामले मिलने के बाद देशभर के लोगों में कोरोना की चौथी लहर आने की चिंता बढ़ने लगी है। WHO ने XE वैरिएंट को कोरोना के BA.2 वैरिएंट से 10 गुणा से ज्‍यादा संक्रामक बताया है। वहीं देश के कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देख मोदी सरकार ने राज्‍यों को अलर्ट किया है। 5 राज्‍यों को अलग से एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने को कहा गया है।

बता दें कि इसकी बड़ी वजह यह है कि अबतक कोरोना वायरस के मिले ओमिक्रॉन, डेल्‍टा, बीए.2 से बहुत अलग और अधिक ताकतवर सबसे अधिक तेजी से फैलने वाला XE वैरिएंट यहां पहुंच गया है। गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्‍ली में 26% तक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19 XE Variant) के मामले महज एक सप्‍ताह में बढ़े हैं।

Share This Article