NEWSPR डेस्क। धिरें धिरें भारशाओमी भारत में अपना नया 4KQ LED TV टीवी लॉन्च करने जा रही है, आपको बतादें की शाओमी ने अपने अपकमिंग टीवी का टीजर टैगलाइन के साथ जारी किया है और सबसे जरुरी बात यें एक मेक इन इंडिया QLED स्मार्ट टीवी होगी.
आपको बतादें की इस स्मार्ट टीवी को 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. हाल्की शाओमी ने इस टीवी के नाम के बारे में भी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी टीवी को Mi TV 5 Pro के नाम से लॉन्च किया जाएगा.
इस टीवी का सीधा मुकाबला Samsung, Sony और LG कंपनियों से होगा. बता दें कि भारत में Xiomi के स्मार्ट टीवी की काफी डिमांड रहती है. Mi Smart TV भारत का टॉप सेलिंग स्मार्ट टीवी है. चीन में इसे पिछले साल 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच की साइज में लॉन्च किया गया था.
इन सभी साइज में अल्ट्रा एचडी यानी क्यूएलईडी स्क्रीन चुनने का विकल्प मिलेगा. चीन में Mi TV 5 Pro की शुरुआती कीमत 3,699 चीनी युआन यानी करीब 41,700 रुपये है. भारत में Mi TV 5 Pro के 55 इंच मॉडल की कीमत 49,999 रुपये मे लॉन्च किया जा सकता है.