NEWSPR डेस्क। इंदौर पूर्व प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान होकर टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वैशाली पिछले तीन-चार महीनों से स्वजन के पास इंदौर में ही रह रही थी। इससे पहले वह तक वह मुंबई काम के सिलसिले में आती-जाती रहती थी।
मौके से पुलिस को पांच पन्नाें का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने शारीरिक और भावनात्मक शोषण की बात लिखी है।वैशाली ने ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद कई टीवी सीरियल और शो में काम किया। आखिरी बार वह रक्षाबंधन वेब सीरीज में नजर आई थी। घटना के बाद से पूर्व प्रेमी परिवार सहित फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।
पुलिस अफसरों का कहना है कि सुसाइड नोट से यह पता चला है कि पूर्व प्रेमी के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह परेशान थी। वह उसका पड़ोसी है।घटना की सूचना देरी से मिलने पर पुलिस सुसाइड नोट की जांच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से भी करवाएगी। एफएसएल की टीम ने भी मौके से जानकारी जुटाई है। वैशाली के पिता प्लायवुड कारोबारी है। घटना के बाद से स्वजन सदमे में है। वैशाली का परिवार मूलत: उज्जैन के महिदपुर का रहने वाला है लेकिन साल 2010 से इंदौर में रह रहा है।वैशाली मुंबई से इंदौर आती-जाती रहती थी मगर पिछले तीन-चार महीने से वह इंदौर में ही रह रही थी।
पुलिस अफसरों के मुताबिक वैशाली के घर के पास रहने वाले राहुल नवलानी के द्वारा उसे परेशान किया जाता था।राहुल शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।घटना के बाद से राहुल परिवार सहित फरार है, उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।राहुल का प्लायवुड का बड़ा कारोबार है। गीता विहार कालोनी में राहुल का गोदाम और दुकान है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।बताया जाता है कि वैशाली अन्य युवक से शादी करने वाली थी, सगाई भी हो गई थी लेकिन राहुल नहीं चाहता था। बाद में वैशाली की सगाई टूट गई।
जानकारी के अनुसार वैशाली एक वर्ष से इंदौर में रह रही थी। वैशाली ने ससुराल सिमर का, आशिकी, लाल इश्क, सुपर सिस्टर और विष और अमृत में भी काम किया था। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरीयल में उन्होंने संजना का कैरेक्टर निभाया था। इस दौरान वे काफी फेसम हो गई थीं। इसके बाद ससुराल सिमर का सीरियल में उन्होंने अंजलि का रोल निभाया था। वैशाली को बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल का सम्मान भी गोल्डन पेटल अवार्ड में मिल चुका है। टीवी सीरीयल के अलावा वैशाली ने कुछ फिल्मों में भी काम किया था।
टीवी धारावाहिक अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता भी दो साल पहले इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर चुकी हैं। प्रेक्षा कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लाकडाउन की वजह से 25 मार्च को इंदौर आ गई थी। इस दौरान वो डिप्रेशन में आ गई थी। पुलिस ने प्रेक्षा के रूम से जो नोट बरामद किया उसमें लिखा था- ‘मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है। मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती। इस नेगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है। पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की, अब मैं थक गई हूं।’ इसके साथ ही प्रेक्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आखिरी बार एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था ‘सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।’