आज 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। विश्व योग दिवस के मौके पर दुनिया के कई देशों में लोगों ने योगाभ्यास करके अपनी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए देखते तस्वीरों और वीडियो के जरिए देखते हैं सोशल मीडिया पर योग दिवस किस तरह पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज योग दिवस पर योगभ्यास किया और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की।
लखनऊ में सीआईएसएफ जवानों ने किया योग
उत्तर प्रदेश में CISF जवानों ने लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। यहां बड़ी संख्या में जवानों ने योग दिवस पर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया।
दुनियाभर में लोगों ने किया योगाभ्यास
आज 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) पर भारत समेत पूरे दुविश्व में लोग योगाभ्यास किया। भारत से लेकर अमेरिका तक योग दिवस की धूम देखने को मिल रही है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान योग दुनिया के लिए उम्मीद की किरण और इस मुश्किल समय में आत्मबल का स्रोत बना रहा। देश भर में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में योगाभ्यास किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि हजारों वर्षों से लाखों-करोड़ों लोगों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन का वरदान और शरीर एवं मन के संयोजन का साधन, योग के रूप में हमारे ऋषियों ने विश्व को दिया है। मानवता को यह भारत की अनुपम देन है।