NEWSPR डेस्क। जिले के सिकंदरा में शुक्रवार देर रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना खटीक मोहल्ले स्थित शिव मंदिर की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद शव को फंदे से उतारा गया। घटना की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
मृतक का नाम राहुल नावरिया (25) बताया जा रहा है। राहुल खटीक मोहल्ले का ही रहने वाला था। उसके घर के पास ही शिव मंदिर था। युवक ने पहले मंदिर में छत पर लगे दो कुंदों के बीच लकड़ी लगाई। फिर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं, पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है।
सिकंदरा पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, मंदिर में आत्महत्या करने से मोहल्ले के लोग भी हैरान हैं।