राजधानी पटना के समीप बिहटा प्रखंड के बाजितपुर गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई। 22 वर्षीय राकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।राकेश पेशे से माली था और शादियों में सजावट का काम करता था। घटना की रात भी वह एक शादी समारोह से लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के मंदिर के पास पहुंचा, तभी गांव के ही कुणाल सिंह ने उस पर फायरिंग कर दी।
गोली लगते ही राकेश जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने हत्या का आरोप कुणाल सिंह पर लगाया है, जो वारदात के बाद से फरार है। मृतक की पत्नी और परिवार गहरे सदमे में हैं। राकेश की शादी कुछ साल पहले हुई थी और उसका एक छोटा बेटा भी है।बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है, लेकिन असल कारण की जांच की जा रही है।
मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस की अगली कार्रवाईपुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी। गांव के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।फिलहाल पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग राकेश की शांत स्वभाव और मेहनती छवि को याद कर शोक व्यक्त कर रहे हैं।