वर्दी पहनने के लिए युवक युवतिया बहा रही है जमकर पसीना

Patna Desk

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में इन दिनों बिहार पुलिस की शारीरिक परीक्षा की तैयारी भागलपुर ही नहीं बिहार ही नहीं बिहार के आसपास के राज्यों से आए युवक युवतियों कर रही है ।इन लोगों को भागलपुर निवासी रंजीत सोलंकी और उनकी पत्नी पूनम सोलंकी तैयारी करा रही है। युवक युवती सुबह 4:00 बजे मैदान में पहुंच जाते हैं और लगातार पूरे दिन इन लोगों के द्वारा गोला फेक, दौड़ सहित कई की तैयारी कर रही है।

इसको लेकर सोलंकी डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत सोलंकी ने कहा कि हमारे संस्थान का रिजल्ट चाहे बिहार पुलिस हो या फिर डिफेंस लगभग शत प्रतिशत होता है। वहीं राजस्थान से ए युक्ति ने बताई कि जब भागलपुर आए थे तो काफी डर लग रहा था लेकिन जब रंजीत सोलंकी सर और पूनम मैम ने तैयारी शुरू करवाई तो अब तो कॉन्फिडेंस के साथ में बोल देते हैं कि भागलपुर से अब हम वर्दी पहन कर ही अपने घर जाऊंगी। जब युवक और युवती की टोली मैदान पहुंचती है तो उनकी तैयारी देखने के लिए आसपास के भी लोग पहुंचते हैं। आपको बता दें कि सोलंकी डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर रंजीत सोलंकी पैरा मिलिट्री कमांडो रह चुके हैं।

Share This Article