पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पार्टी में उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी पेश करने लगे हैं। इस बीच अपनी-अपनी उम्मीदवारी को लेकर तमाम पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पार्टी नेतृत्व से मिल कर, अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय में जमा करा रहे हैं।
बात अगर राष्ट्रीय जनता दल की करें तो, राजद के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता और नेता पहुंच रहे हैं और अपनी उम्मीदवारी को लेकर अपना बायोडाटा जमा करा रहे हैं। बता दें आपको कि इस दौरान युवा राजद की नवादा जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रेमा चौधरी भी आरजेडी कार्यालय पहुंची और उन्होंने अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय में जमा कराया।
दरअसल प्रेमा चौधरी युवा राजद की नवादा जिले की अध्यक्ष हैं और लगातार राजद को मजबूत करने का काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि नवादा में राजद की बूथ कमेटी तक को वो मजबूत करने में लगी हुई हैं। वहीं जिला पार्षद रहते हुए उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में कई काम किए हैं। जिसको लेकर पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी टिकट की दावेदारी मजबूत है और पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन पर भरोसा जता सकती है।
इस बीच प्रेमा चौधरी की माने तो उनका कहना है कि उन्होंने अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय में जमा कराया है। वह रजौली सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं और रजौली के साथ-साथ पार्टी के लिए काम करना चाहती हैं। हालांकि इस दौरान प्रेमा चौधरी ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीदवार बनाया जाएगा या नहीं इसका निर्णय पार्टी लेगी और पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह उन्हें मान्य होगा। हालांकि पार्टी के लिए उनके कार्य को देखते हुए पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार प्रकाशवीर की जगह उन्हें पार्टी टिकट दे सकती है।