जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली

Patna Desk

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। घायल अवस्था में परिजनों से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां पर उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मायागंज अस्पताल में जमकर बवाल शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने स्टेचर पर शव को रखकर खींचते हुए एसएसपी आवास के पास घेरने के लिए जा रहे थे। प्रशासन ने रोका तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ ही जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दी। इधर, घटना को लेकर परिजन और पुलिस के बीच लगातार विवाद हो रही है भारी संख्या में पुलिस बल, स्पेशल फॉर्स समेत स्थानीय तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुटी हुई है। परिजनों के मुताबिक पहले भी 22 जून को छोटे भाई ने जान मारने की धमकी दी थी। स्थानीय पुलिस से शिकायत के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कोई एक्शन नहीं लिया गया। आखिरकार छोटे भाई ने वारदात को अंजाम दे ही दिया और उसकी मौत हो गई। लोदीपुर थाना क्षेत्र के को ऑपरेटिव भवन के समीप या पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। मायागंज अस्पताल में अभी भी परिजनों ने बवाल काट रहे हैं

Share This Article