भागलपुर में छोटे भाई की साली से हंसी मजाक करना बड़े भाई को पड़ा महंगा, भाई ने सीने में दागी गोली,अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज में छाटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी। घटना गंगापुर गांव का है। जहां छोटे भाई की साली से हंसी मजाक करना बड़े भाई को महंगा पड़ गया। छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में गोला मारकर गंभीर रूप से घयल कर दिया। घटना बीती रात की है।

बताया जा रहा है कि साली से मजाक करने के दौरान बड़े भाई रवि शाह और छोटे भाई सुखदेव साह के बीच पहले विवाद हुआ। इसके बाद कुछ देर बाद तक रवि घर के बाहर बैठा था। इसी बीच सुखदेव साह वहां पहुंचा और रवि के सीने में गोली मारकर फरार हो गया। घायल रवि को परिवार इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक के सीने में बाईं ओर गोली फंसी हुई है और उसकी हालत नाजुक है।  घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।  वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों की ओर से कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article