NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल में देव थाना क्षेत्र के पाड़े बिगहा निवासी 25 वर्षीय युवक उमेश भुइयां की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि इसकी मौत कोरोना रोधी टीका लेने के कारण हुई है। परिजनों की माने तो उमेश ने बुधवार को पाड़े बिगहा में लगाए गए टीकाकरण कैंप में टीका लिया और टीका लेने के बाद जब घर वापस आया तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के दौरान उसने लगातार गले में परेशानी का जिक्र किया। जब उमेश की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसे बेहतर इलाज के लिया गुरुवार को सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
उमेश की मौत के बाद परिजनों ने टीकाकरण पर सवाल खड़ा करते हुए हंगामा किया। परंतु सदर अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। इधर इस मामले में सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि अभी तक ऐसा कहीं कोई बात नहीं है कि कोरोनारोधी टीका लेने से किसी की मौत भी हुई है। उन्होंने इस मामले को एक सिरे से खारिज कर दिया फिलहाल युवक की मौत किस परिस्थिति में हुई उसकी जांच की जाएगी।