NEWSPR डेस्क। आरा में दो दिन पहले सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। आगजनी और प्रदर्शन की वजह से देर शाम आरा के गायत्री मंदिर के पास हुए जाम लग गई। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
बताया जा रहा है कि गुरूवार शाम को मौलाबाग निवासी मनीष पाल अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान दूसरे बाइक ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। घटना के बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों सहित अगिआंव विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व में माले नेताओं ने गायत्री मंदिर के पास सड़क जामकर मुआवजे की मांग की। काफी देर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आरा सीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि देते हुए मुआवजे की राशि जल्द देने का आश्ववसन देते हुए जाम हटवाया।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट