अररिया में युवा राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान, कई युवा पार्टी में शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधान परिषद चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में सियासी पारा चरम पर है।  इसी क्रम में राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब अररिया पहुंचे। जहां युवा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया और सदस्यता अभियान के तहत नए युवाओं को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने के पार्टी की मूलभूत जरूरतों को जनता के सामने रखा।  दर्जनों नए लोगों को पार्टी का सदस्यता अभियान के तहत जॉइन कराया। गांव-गांव जाकर नए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने का संकलप लिया।

साथ ही विधान पार्षद चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई, कि कैसे अपने उम्मीदवार को चुनाव में जीत हासिल करवाया जाए। इसको लेकर गांव तक जाकर वोटरों को जागरूक करना है। इसके साथ ही बढ़ते आपराधिक मामलों एवं यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों की सकुशल वापसी और शिक्षा की स्थिति में बदलाव आए ताकि छात्रों को विदेश जाकर पढ़ने की ज़रूरत न हो पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यालय में मौजूद थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article