NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है । बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या दी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई । सूचना पर पुलिस पहुचकर जांच में जुटी हुई है । घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विजयी चम्पापुर चिमनी के पास की घटना बतायी जा रही है । ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनकर दौड़कर घटना स्थल से कुछ दूरी पर से दो युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया । पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी है ।
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विजयी चम्पापुर चिमनी के समीप बाइक सवार युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी । युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । मृतक युवक की पहचान लोकसा गांव के वीरेंद्र चौधरी के रूप में की गई ।घटना की सूचना पर पुलिस पहुचकर शव को बरामद कर अग्रतर करवाई में जुटी है ।वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़े ।घटना स्थल से कुछ दूरी से ग्रामीणों ने शक के आधार पर दो युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ में जुटी है ।
घोड़ासहन थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया की प्रथम दृष्टया एक ही बाइक पर सवार तीन में दो अपराधियो ने एक युवक को गोलीमार कर फरार हो गए ।वही ग्रामीणों द्वारा दो युवक को शक के आधार पर पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है ।पुलिस पूछताछ में जुटी है ।वही अपराधियो के गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है ।वहीं परिजन का कहना है कि जमीन के काम में पैसा के लेनदेन के कारण दोस्तों ने गोली मारी है।
मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, पैसे की लेनदेन में दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम
