पटना के रानी तालाब में लूटपाट के दौरान युवक को मारी गो/ली, दो आरोपी गिरफ्तार

Jyoti Sinha

पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रानी तालाब थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।घटना को गंभीरता से लेते हुए पटना पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया और मामले की गहन जांच शुरू की।

जांच के क्रम में पुलिस ने दो आरोपियों—सूरज कुमार और आलोक कुमार—को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।पटना पुलिस के अनुसार, सूरज कुमार से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर आलोक कुमार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई। लेकिन गिरफ्तारी के दौरान, अंधेरे का फायदा उठाकर आलोक भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस कार्रवाई में वह घायल हो गया। फिलहाल आलोक का इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article