पटना में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, अपराधियों ने ओवरटेक करके मुंह में मारी गोली

Patna Desk
NEWSPR डेस्क। पटना के रानी तालाब थाना के नजदीक अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। खून से लथपथ स्थिति में युवक को इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अरवल के दाऊद नगर निवासी राजेश कुमार त्रिपाठी पटना से अपने घर गुरुवार की सुबह दाउदनगर जा रहे थे।

इसी क्रम में जैसे ही वे रानी तालाब थाना के तनपा पुल के नजदीक पहुंचे पीछे से ओवरटेक कर रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनके मुंह में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले। सूचना मिलते ही रानी तालाब थाने के प्रभारी विमलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से पटना से दाउदनगर की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में तनपा पुल लाइन होटल के नजदीक मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और नजदीक से बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक पर गोली चला दी। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Share This Article