बिहार: ससुराल जा रहे युवक को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर नालंदा से है। जहां बेखौफ अपराधिनों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र खरजम्मा गांव के निकट का है। मृतक की पहचान विकास कुमार पिता जानकी प्रसाद (30) घर घोंसी थाना क्षेत्र बेलाय गांव जहानाबाद बताया जाता है।

मृतक स्कूटी पर सवार होकर घर से करायपरसुराय थाना क्षेत्र चंदकुरा गांव ससुराल जा रहा था। तभी वहां पहले से घात लगाए स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। फ़िलहाल पुलिस शव को कब्ज़े में पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल भेज मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।पुलिस गश्ती दल के द्वारा घायल युवक को उठा कर एकंगरसराय प्राथमिक अस्पताल लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article