अररिया: पटना मद्य निषेध इकाई की सूचना पर फारबिसगंज पुलिस ने शराब से लदे कंटेनर को किया जब्त, चालक फरार, चुनाव में खपाने के लिए शराब तस्करी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया के फारबिसगंज पुलिस ने पंचायत चुनाव में खपाने के लिए भारी मात्रा में लाया गया विदेशी शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है। बता दें कि चुनाव में खपाने के लिए शराब माफिया की ओर से कंटेनर में भरकर तस्करी के लिए शराब लाया गया था। कंटेनर में रखे 236 कार्टन में 2082 लीटर शराब पुलिस द्वारा बरामद किया गया।

मद्य निषेध इकाई, पटना के गुप्त सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने NH-57 फोरलेन सड़क के किनारे ढोलबज्जा स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़े कंटेनर में लदे भारी मात्रा में तस्करी के शराब का खेप को बरामद किया। जबकि कंटेनर का चालक मौके से भागने में सफल रहा। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु कर रहे थे।

बरामद शराब पंजाब निर्मित है,जिसके कार्टन पर सेल फॉर  झारखंड लिखा पाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कंटेनर के चालक के फरार होने की बात करते हुए बरामद शराब को स्थानीय स्तर पर डिलीवरी होने की आशंका जताई। उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब का खेप मंगाये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article