सदर अस्पताल में एएनएम बहाली में प्रमाण पत्र बनाने को लेकर घूस लेते पकड़े गए दो कर्मी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर,अगर आप सरकारी विभाग से किसी भी तरह के प्रमाण पत्र को लेना चाहते हैं तो आपको टेबल के नीचे से भी पेमेंट देना पड़ेगा चाहे वह जन्म प्रमाण पत्र हो मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हो ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर के सदर अस्पताल से सामने आया है.

दरअसल सदर अस्पताल में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने को लेकर घूस मांगे जाने पर एक छात्रा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी शिकायत की गई। जिस पर अनुमंडल अधिकारी ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की और सिविल सर्जन कार्यालय के स्टोनो रवि शंकर और पीयून राजेंद्र से अनुमंडल पदाधिकारी ने पूछताछ की और जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 15 हजार से अधिक रुपए मिले। जिसे उन लोगों ने प्रमाण पत्र बनाने के एवज में प्रमाण पत्र बनाने वाले लोगों से लिए थे।

वही दोनों व्यक्ति ने प्रमाण पत्र बनाए जाने के बदले पैसे लेने की बात कबूल कर ली है। जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी ने दोनों को तिलकामांझी थाने के सुपुर्द कर दिया है। वही सिविल सर्जन के द्वारा थाने में मामला भी दर्ज कराया जा रहा हैं।

Share This Article