News PR Live
आवाज जनता की

नालंदा में गुलाब चक्रवात का असर : लगातार बारिश से उफान पर सकरी और पंचाने नदी, कई गांवों में घुसा पानी, जिले में फिर से बाढ़ जैसी स्थिति

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच जिले में एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति बन गई है। चक्रवात गुलाब का असर नालंदा में भी देखने को मिल रहा है, जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, कुछ इलाकों में खेत और गांव में पानी प्रवेश कर गया है। जिले की बरसाती नदियां सकरी व पंचाने नदी में अचानक उफान से गिरीयक व कतरीसराय के कई गांवों पानी घुस गया है।

सकरी नदी में आयी उफान के कारण गिरियक प्रखंड के साईंडीह, रुपसपुर, घोसरावां, विष्णुपुर, कोयरी बिगहा, भदाय एवं कतरीसराय प्रखंड के दरवेशपुरा, पटोरिया, भदोरिया समेत दर्जनों गांव बाढ़ की पानी से घिर गई है। वहीं रहुई प्रखंड में पंचाने नदी में आई अचानक उफान के कारण कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है बात अगर बिहारशरीफ सार क्षेत्र की करें तो इधर भी आशा नगर श्रृंगार हाट हविवपुरा समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों तक में प्रवेश कर चुका है।

- Sponsored -

- Sponsored -

डीडीसी कुमार वैभव ने पदाधिकारियों की टीम के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बचाव और राहत के साथ स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। खेतों के जलमग्न होने से किसान कलेजा पीट रहे हैं। फसलों को नुकसान पहुंचने लगा है।

रिपोर्ट- ऋषिकेश, संवाददाता, नालन्दा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.