NEWSPR DESK- अपनी परेशानियों को लेकर शनिवार को ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा। डीएम को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि ओवरलोडिंग इट्री पासिंग एवं अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। जिले के ट्रक मालिक मानक के अनुसार चलना चाहते हैं।
लेकिन प्रशासनिक भ्रष्टाचार अवैध वसूली घाटों पर संवेदक द्वारा जबरदस्ती ओवरलोड माल लोड करवाने के कारण हम परेशान हैं। डीहरी से कर्मनाशा तक सभी थाना प्रभारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के महीने की इंट्री लगभग 55000 से 60000 लगती है। प्रत्येक ट्रिप में थाना की गश्ती दल द्वारा 500 से लेकर 2000 प्रति ट्रक के हिसाब से लिया जाता है।
मोहनिया टोल पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तथा सिपाही जो प्रत्येक बूथ में तैनात रहते हैं। प्रति ट्रक 1500 रुपए के हिसाब से लेते हैं।जो कि टोल बूथ के रिकॉर्ड में दर्ज है।मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 600 पर गाड़ी के दर से महीना की इंट्री लेते हैं। मानक क्षमता में 5% सरकार के द्वारा निर्धारित है। जिसे टोल मोहनिया एवं परिवहन पदाधिकारी नहीं मानते हैं।खनन के क्षमता अनुसार बालू लोड करने पर हम लोगों की गाड़ियां परिवहन में ओवरलोड हो जाती है।
जिसके कारण परिवहन एवं खनन दोनों विभाग का फॉर्म भरना पड़ता है कि जो कि गलत है।इस मामले में जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि 55 से 60000 लेकर चलाए जा रहे इंट्री वसूली पर रोक लगाई जाए।
इस मौके पर उपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय,जयप्रकाश सिंह,मनोज यादव,मनोज कुमार सिंह, पप्पू कुमार यादव, हरिओम यादव,धीरज तिवारी, नीतीश कुमार यादव, छोटू सिंह, राजीव रंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह,शिव यादव, कमल कांत चौबे, कासिम भाई, अजय सिंह सहित कई मौजूद रहे।