कुलपति अपने ही वेतन के लिए ढूंढ रहे अपने वेतन चार्ट वाली फाइल, कहां- जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी तब तक नहीं लूंगा अपना तनख्वाह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर, किसी विश्वविद्यालय के सर्वोसर्वा कुलपति होते हैं और उनके विश्वविद्यालय से कुलपति के ही वेतन का फाइल गायब हो गया है. अब नाराज कुलपति अपने वेतन लेने से भी इनकार करते दिख रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि जब तक दोषी को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक मैं अपना वेतन नहीं लूंगा। ताजा मामला तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का है. आए दिन विश्वविद्यालय किसी न किसी मुद्दों को लेकर चर्चा में रहती है. कई महीनों से इस विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति नहीं थे और अब मिले हैं तो उनके वेतन के फाइल चार्ट ही गायब हो गए हैं. छात्र अपनी परेशानी तो कुलपति से कह सकते हैं लेकिन कुलपति अपने ही घर में किस से पूछे कि मेरी वेतन वाली फाइल कहां है।

विश्वविद्यालय की लचर व्यवस्था से कुलपति के वेतन का फाइल ही हुआ गायव

किसी भी विश्वविद्यालय के कुलपति के हस्ताक्षर से ही सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन निकलता है. लेकिन बिहार के विश्वविद्यालय में अराजकता का आलम इस कदर है कि विश्वविद्यालय के कुलपति के ही वेतन की फाइल गायब हो गई है. यह सीधे-सीधे दर्शाता है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की क्या व्यवस्था है क्यों इतने गोरखधंधा को लेकर आए दिन नारेबाजी और पुतला दहन होता रहता है.

कुलपति ने कहा- दोषियों को पकड़ने तक नहीं लूंगा वेतन

वही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने कहा कि जब तक छानबीन कर पूरे मामले की शिनाख्त नहीं हो जाती है तब तक मैं अपना वेतन नहीं लूंगा और गलत करने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलवाउंगा. कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल इस कार्यशैली से काफी नाखुश दिख रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा जब तक मैं इस विश्वविद्यालय में हूं लचर व्यवस्था बर्दाश्त नहीं करूंगा और यहां किसी भी तरह की गंदी राजनीति नहीं होने दूंगा।

Share This Article