अकेले मुजफ्फरपुर में डेंगू मरीजों की तादाद 100 के पार, बिहार में एक दिन में 8 की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के 12 नए मरीज मिले है। इसी के साथ मुजफ्फरपुर में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। इधर, एसकेएमसीएच में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन डा यू सी शर्मा ने बताया कि एसकेएमसीएच में जांच के लिए भेजे सैंपल की रिपोर्ट में 12 नए रोगी पाए गए।

अब तक एसकेएमसीएच में 77 और सदर अस्पताल में 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें मुशहरी में 36, औराई में 2, बोचहां में 3, गायघाट में 4, कांटी में 6 कटरा में 1 कुढ़नी में 3 मड़वन में 5. मीनापुर में 11, मोतीपुर में 4, मुरौल में 1, पारू में 4, सकरा में 6, सरैया में 3 और शहरी क्षेत्र में 17 लोग डेंगू से पीडित हुए है। सबसे अधिक रोगी मुशहरी इलाके के हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अबतक एसकेएमसीएच में हुई जांच में 77 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा पीएमसीएच में दो, आईजीआईएमएस में सात, पटना एम्स में चार, डीएमसीएच में तीन, आरएमआरआई में एक और सदर अस्पताल में 12 मरीज मिल चुके हैं और सभी मुजफ्फरपुर के हैं।

Share This Article