News PR Live
आवाज जनता की

दीपावली में आतिशबाजी ने बिगाड़ दी पटना की सेहत, राजधानी समेत कई शहरों में AQI का स्तर बढ़ा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। दीपावली के दौरान हुई आतिशबाजी ने बिहार के शहरों में पॉल्यूशन का स्तर बढ़ गया है. बिहार के कई शहर ऐसे हैं जहां प्रदूषण का लेवल अचानक से ऊपर चला गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को सांस लेने तक में परेशानी हो रही है. दरअसल शनिवार को दीपावली के आयोजन पर बिहार में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और पटाखे जलाए. इसका असर रविवार की सुबह भी देखने को मिला.

- Sponsored -

- Sponsored -

पटना में प्रदूषण का लेवल खतरे के निशान से ऊपर है. पटना समेत अन्य जिलों का भी यही हाल है. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 251 रिकॉर्ड किया गया जो कि बहुत खतरनाक है. गया का AQI आज सुबह 161 रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से ज्यादा है. भागलपुर में 170 और मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से बेहद खतरनाक है. बिहार के एक और अन्य बड़े शहर पूर्णिया का AQI 185 रिकॉर्ड किया गया.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली का भी वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 414 तक पहुंच गया है. दिल्ली को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार को दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है, जिस कारण हालात थोड़े सुधरने के अनुमान हैं. वहीं हवा का रुख भी दक्षिण पूर्व की दिशा में मुड़ने का अनुमान है, जिससे पराली जलाने से उठा धुएं के असर से शहर को थोड़ी मिल सकती है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.