NEWSPR डेस्क। बिहार के एक बड़े ज्वेलरी हाउस हीरा पन्ना में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन ठिकानों पर छापेमारी के दौरान गुप्त स्थानों पर छुपा कर रखे गए 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी मिले हैं. यह छापेमारी बोरिंग रोड और डाक बंगला रोड स्थित दुकानों पर चल रही थी.
वही बताया जा रहा है कि तहखाने में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद होने से हड़कंप मच गया है. जबकि आयकर की जांच में 50 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। है इसके अलावा कई कागजात जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है फिलहाल सभी कागजात की जांच के बाद ही और खुलासे होने की संभावना है।