NEWSPR DESK- सीएम नीतीश के जनता दरबार के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद कार्यालय में भी जनता दरबार लगेगा आपको बता दें कि इसका नाम सुनवाई कार्यक्रम रखा गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी जदयू एक साथ ही तो बीजेपी कार्यालय में भी जनता दरबार लगा करता था और लोगों की समस्या सुना जाता था अब आरजेडी कार्यालय में भी जनता दरबार लगेगा इसकी जानकारी पार्टी ने एक अधिसूचना जारी कर कर दी है।
इसमें राजद कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वह अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राजद कोटे के मंत्री से मिले।
वही बताया जा रहा है कि यह सुनवाई कार्यक्रम 22 नवंबर से शुरू हो रहा है 22 नवंबर को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 2 विभागों के मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
वही बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रधान महासचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता की तरफ से जारी किए गए सूचना में यह बताया गया कि राजद के तत्वाधान में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विचार के अनुरूप सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
खबर के मुताबिक ए बताया गया है कि मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी अपने-अपने विभाग से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों का निपटारा करेंगे इन दोनों मंत्रियों से आमजन अपनी अपनी समस्या और शिकायत को लिखित आवेदन देंगे आवश्यक पड़ने पर अधिकारियों से संपर्क भी किया जा सकता है।