सुनो..सुनो..सुनो.. छपरा में गोलगप्पे की चोरी, CCTV में कैद 4 महिलाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छपरा में चोरी का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाएं सोना चांदी नहीं बल्कि गोलगप्पे चुराते दिख रही है। ये मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र इलाके का बताया जा रहा है। कुछ महिलाएं एक दुकान में खरीदारी करने पहुंचीं थीं। उसमें से कुछ महिलाएं वहां रखे गोलगप्पे के पैकेट चुरा लेती हैं। जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दुकानदार ने अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है लेकिन इस अनोखी चोरी की चर्चाएं हर जगह हो रही है।

दुकानदार ने गोलगप्पा चुराने वाली महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की है। महिलाओं की कमजोरी गोलगप्पा मानी जाती है और शादी ब्याह के मौसम में महिलाएं गोलगप्पा के काउंटर पर भीड़ लगाएं देखी जा सकती हैं। लेकिन ये पहला मामला है, जब गोलगप्पा के लिए कुछ महिलाएं चोर बनती दिख रही है।

दरअसल, सुरक्षा के मद्देनजर दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। दुकान बंद करते वक्त सरसरी तौर पर एक बार सीसीटीवी फुटेज को आशीष रोजाना देखते हैं। सोमवार को जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो गोलगप्पे की चोरी पकड़ी गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चार महिलाएं एक बच्चे के साथ दुकान में पहुंचीं। इसमें दो महिलाए आगे दुकानदार से कुछ-कुछ सामान मांगने लगी। पीछे खड़ी दो महिलाएं गोलगप्पे पर हाथ साफ करने की जुगत में लग गईं। एक-दो स्टेप के बाद गोलगप्पे के पैकेट को महिलाओं ने बच्चे को थमा दिया। फिर वो बच्चा गोलगप्पे की पैकेट को लेकर दुकान से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद महिलाएं भी दुकान से निकल गईं।

Share This Article