पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- गया: देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे. जिसके बाद वे सड़क मार्ग से सीधे बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने भगवान बुद्ध के दर्शन किए. इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष का भी दर्शन किया.

 

इस दौरान वे बोधगया में चल रहे 17वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह में शामिल हुए. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कर कमलों द्वारा 17 वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह का शुभारंभ किया गया.

 

इस मौके पर महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोधगया पहुंचे हैं. जहां उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की है.

 

साथ ही उन्होंने महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित 17वां अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह में शामिल हुए हैं. उनके द्वारा समारोह का शुभारंभ किया गया. यह समारोह 10 दिनों तक चलेगा. जिसमें विश्व शांति हेतु बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा सुत्तपाठ किया जाएगा.

गया.

Share This Article